logo

रांची की ‘माही’ संस्था ने किया बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण 

mahi.jpeg

रांची 
मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (माही) ने 52 स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया। बता दें कि माही संस्था The Cold is bowled An initiative by MAHI के नाम से अभियान चला रही है। इसके तहत कई चरण में बच्चों को स्वेटर दिया जाना है। आज हिंदपीड़ी छोटा तालाब स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के 52 छात्रों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। इस दौरान क्विज सत्र का आयोजन कर बच्चों के सवाल भी पूछे गये। 

सर्दी से बचने के उपाय बताये

माही के सदस्यों ने मौके पर बच्चों को सर्दी से बचने के उपाय बताये। इस मौसम में किस तरह के भोजन और सावधानी की जरूरत होती है, इसकी जानकारी बच्चों को दी गयी। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बना। इस दौरान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के शिक्षकों ने भी अहम भूमिका निभाई। 

मौके पर ये लोग थे मौजूद 
इस अवसर पर माही के संयोजक इबरार अहमद, उपाध्यक्ष हाजी नवाब, संरक्षक जुनैद अनवर, सरवर इमाम खान, मोहम्मद शमीम, शहाबुल हक़, मोहम्मद शकील, मोहम्मद सलाहउद्दीन, मिस्बाह, राज कुमार सिंह, शालु अंसारी, हुस्ने आरा,  शाहिना, तलत, सादिया, रेशमा, प्रिया, ज़ीनत एवं अन्य मौजूद थे।